कॉलेज इकाई मज़बूत करना NSUI जिला कार्यकारिणी का लक्ष्य – अमित द्विवेदी आजाद

कौशाम्बी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (nsui) गठन के बाद से ही छात्रों के हितों की लड़ाई को लेकर सक्रिय रहा है और छात्रों में लड़ाई को लड़ता रहा है। जिले में छात्रों के हितों को संरक्षित करने के लिए जिले भर के महाविद्यालयों/विद्यालयों की इकाई को खड़ा करना जिला कार्यकारिणी का पहला लक्ष्य होगा। उक्त बातें जिला प्रमुख अमित द्विवेदी आजाद ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विवेक माइकल मिश्रा व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शशांक शर्मा रहे।

इस मौके पर उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि एकजुट होकर कांग्रेस की विचारधारा को कॉलेजों तक पहुंचाना है। इस मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश कहा कि सचिव विवेक माइकल मिश्रा ने संगठन की विचारधारा छात्रों को भविष्य में एक मजबूत भारत की संकल्पना देती है। जिसमें सभी धर्म, जाति, प्रांत, समुदाय के लोगों का बराबर अधिकार है।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शशांक शर्मा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जिस तरीके से देश में रोजगार और सरकारी नौकरियों में पाबंदी लगाई है और उन्हें ध्वस्त किया है वह रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के सामने खाई खोदने जैसा है सरकार को देश के विकास के लिए काम करना चाहिए लेकिन यह सरकार देश की संपत्तियों को बेचने का काम कर रही है इस मौके पर उन्होंने युवाओं छात्रों का आवाहन करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को अपनाकर देश को मजबूत बनाने का काम करें इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप सक्सेना, मोहम्मद आसिफ, अलकाब सिद्दीकी, संस्कार पांडे, सैफ मंसूरी, फहीम सिद्दीकी, आशीष त्रिपाठी, आलोक प्रजापति, कमलाकांत शुक्ला, शिवम कुमार, राम निषाद, मोहम्मद शाहरुख, अंकुश मिश्रा, मनजीत कैथवास, संतोष द्विवेदी, संदीप सोनकर, धनंजय सरोज सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।