अधिक से अधिक प्रसव संस्थागत करायें जायें और निर्देशों का पालन अक्षरशः किया जायेः- नगर मजिस्ट्रेट

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगर मजिस्ट्रेट वन्दिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य संबन्धी सभी बैठकों का आयोजन नियमित कराया जाये तथा आशाओं का भुगतान समय से किया जाये। उन्होने कहा कि संस्थागत प्रसवों पर विशेष ध्यान दिया जाये और अधिक से अधिक प्रसव संस्थागत करायें जायें और सभी निर्देशों का पालन अक्षरशः किया जाये।
राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि जांच के उपरान्त शतप्रतिशत लोगों को चश्मे वितरित किये जायें। उन्होने कहा कि नियमित टीकाकरण समय से कराया जायें और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जाये। नगर मजिस्ट्रेट ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0पी0एच0चतुर्वेदी को निर्देश दिये कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 का बराबर निरीक्षण कराया जाये तथा अनुपस्थित रहने वाले एवं लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाये। बैठक में सी0एम0एस0 डा0रवीन्द्र सिंह, डा0अश्विनी कुमार, डा0विजय सिंह, डा0विजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारी मौजूद रहे।