गूँज कलम की राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के पटल पर हुआ भव्य कवि सम्मेलन


पटना– “गूँज कलम की” राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के मुख्य पटल के वाट्स एप समूह पर आज दिनांक 09/06/22 को दोपहर 3 बजे से ऑनलाईन कवि गोष्ठी का आयोजन माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम प्रभारी कृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि युवा कवयित्री पूजा भूषण झा, वैशाली (बिहार) ने इस कवि गोष्ठी की का शानदार संचालन किया। अध्यक्षता मंच की संस्थापिका कवयित्री डॉ.स्नेहलता द्विवेदी, पटना(बिहार) ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.राजेश कुमार शर्मा, भवानी मंडी (राज.) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी राजस्थानी के प्रसिद्ध गीतकार कवि जुगल किशोर बीकानेर (राज.) से मंच पर विराजमान रहे।

गीतकार-कवयित्री सरोज कंवर शेखावत ने जयपुर (राज.) से उपस्थित होकर माँ सरस्वती की भावभीनी वंदना कर जैसे नवरस ही बरसा दिए।

“हे शारदे! वरदान दे, हमको विद्या का दान दें।”
आमंत्रित साहित्यकारों में सुशी सक्सेना, इंदौर (मप्र) ने शानदार प्रस्तुति देते हुए मंच पर वाहवाही लूटी। कुछ पंक्तियां यादगार रही इस कवयित्री की—

“जिंदगी की एक भूल ने, मुझे तन्हा बना दिया।
बात छोटी सी थी पर लोगों ने बड़ा बना दिया।
कागज भी फना हो गया मेरे अश्क पोंछते पोंछते,
मेरी कलम के अल्फाजों ने मुझे इतना रुला दिया।
ला कर खड़ा कर दिया, मुझे पत्थरों के शहर में,
उन्हें तराशते रहे साहिब, और खुदा बना दिया।।”

डॉ.राजेश शर्मा ने “क्रोध व्यक्ति को पलभर में श्रीहीन बना देता है”कहकर अमूल्य कविता दी।कवि जुगल किशोर पुरोहित ने “सर्वमंगल की कामना कवि चौपाल” प्रस्तुत कर मन मोह लिया। इसके बाद डॉक्टर ज्योति सिंह, मधेपुरा (बिहार), नीति गुप्ता, लुधियाना (पंजाब), जयरूप पटेल, बालोतरा (राज.), डॉ.कवि कुमार निर्मल, पुष्पा निर्मल, बेतिया बिहार से, डॉ.सुषमा तिवारी, नाॅयडा(उप्र), प्रकाश राय, समस्तीपुर (बिहार), वंदना सिंह, वाराणसी (उप्र), प्रभात राजपूत, गोंडा (उप्र) तथा गायत्री ठाकुर, नरसिंहपुर (मप्र) ने एक से बढ़कर एक उम्दा प्रस्तुतियां ‌देकर इस कवि गोष्ठी को यादगार बना दिया।

समापन की घोषणा करते हुए प्रभारी कृष्ण चतुर्वेदी ने “दिनकर और निराला का आह्वान किया है हमने, हिंदी कविता को सचमुच इतना मान दिया है हमने”…कहकर हिंदी साहित्य का हजार बरसों का इतिहास कविता में प्रस्तुत कर दिया। मंच संस्थापिका डॉ.स्नेहलता ने सबका आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के प्रति आश्वस्ति प्रकट की।