डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य के निर्देश पर चकबख्तियारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैंपस में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

कौशांबी। विकासखंड कड़ा के चकबख्तियारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैंपस में आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नवजीवन हॉस्पिटल कशिया के चिकित्सकों द्वारा लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर में 220 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया गया।

आपको बताते चलें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सुपुत्र इंजीनियर योगेश मौर्य के निर्देश पर गरीब असहाय कमजोर वर्ग को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए गांव गांव में नवजीवन हॉस्पिटल कसिया के माध्यम से डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को दवा वितरण किया जा रहा है।

इसी कड़ी में विकासखंड कड़ा के चकबख्तियारा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैंपस में घर-घर तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डॉक्टरों की टीम द्वारा 220 रोगियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया गया।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन डॉक्टर रंजीत लहरी, डॉक्टर गुलजार, फातिमा रिजवी (स्टाफ नर्स) आंचल, नवजीवन हॉस्पिटल के प्रबंधक आशीष मौर्य की देखरेख में समस्त डॉक्टरों की टीम ने गरीब असहाय रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। योगेश मौर्य की पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के रोगियों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।