आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय का ‘अपनी भाषा सुधारें’ अभियान अब मध्यप्रदेश में

‘ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण-केन्द्र’ (डाइट, मथुरा) की त्रिदिवसीय (१६-१७-१८ दिसम्बर) ऐतिहासिक ‘भाषा-शिक्षण-प्रशिक्षणकर्मशाला’ के बाद अब भाषाविज्ञानी और समालोचक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय हटा, दमोह (म० प्र)) में द्विदिवसीय कर्मशाला (२१-२२ दिसम्बर) ‘शिक्षण-प्रशिक्षण में मौखिक और लिखित भाषाओं की उपयोगिता और महत्ता’ पर विद्यार्थियों और अध्यापकों को भाषा-शुद्धता का सकारण ज्ञान करायेंगे। वे वहीं से सागर (म० प्र०) के लिए प्रस्थान कर जायेंगे, जहाँ गढ़ाकोटा, सागर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हिन्दी-विभाग की ओर से आयोजित एकदिवसीय (२३ दिसम्बर) कर्मशाला में ‘अध्ययन-अध्यापन में शुद्ध हिन्दी-भाषा की उपयोगिता और महत्ता’ को बहुविध बताते हुए समझायेंगे।