‘हिन्दीपत्रकारिता-दिवस’ का आयोजन कल (३० मई)

हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग’ एवं ‘सर्जनपीठ’, प्रयागराज के संयुक्त तत्त्वावधान मे कल (३० मई) ‘हिन्दीपत्रकारिता-दिवस’ के अवसर पर ‘हिन्दीभाषा के उत्थान मे हिन्दी-पत्रकारोँ की भूमिका’-विषय पर एक बौद्धिक परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा, जिसमे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व-हिन्दीविभागाध्यक्ष डॉ० रामकिशोर शर्मा अध्यक्ष रहेँगे; ‘भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी-संस्थान’, झलवा, प्रयागराज के राजभाषा-अधिकारी, जनसम्पर्क अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्र मुख्य अतिथि होँगे तथा आर्यकन्या महाविद्यालय की पूर्व-हिन्दीविभागाध्यक्षा डॉ० कल्पना वर्मा विशिष्ट अतिथि होँगी।

हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रधानमन्त्री कुन्तक मिश्र के सूचनानुसार, उक्त आयोजन हिन्दी साहित्य सम्मेलन के ‘प्रचार-विभाग’ मे प्रचण्ड गरमी के कारण बदले गये समय के अनुसार कल अपराह्ण चार बजे से किया जायेगा, जिसमे नगर के विचारकोँ-चिन्तकोँ, प्राध्यापकोँ, साहित्यकारोँ , पत्रकारोँ, कवि-कवयित्रियोँ आदिक की सहभागिता रहेगी।