● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
हमारे प्रियवर शिष्य एवं देश के प्रख्यात शैक्षिक-प्रशैक्षिक संस्थान ‘हिन्दी-संसार ऑन-लाइन’ के प्रमुख डॉ० अशोक स्वामी जी अपने विद्यार्थियोँ तथा अन्य स्थानो के विद्यार्थियोँ के लिए समय-समय पर ऐसी-ऐसी योजना का क्रियान्वयन् करते आ रहे हैँ, जो कि सुनने और देखने मे आश्चर्यचकित कर सकती है; परन्तु यथार्थ के धरातल पर पूर्णत: सत्य सिद्ध होती आ रही हैँ।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी-हित (हिन्दी)/विद्यार्थिहित (संस्कृत) मे उनकी सारी योजनाएँ पारदर्शी होती हैँ और अनन्य भी; क्योँकि देश-स्तर पर ऐसा कोई शैक्षिक-प्रशैक्षिक संस्थान नहीँ है, जो ‘हिन्दीभाषा-व्याकरण-साहित्य’ का उत्थान करने के लिए इतने व्यापक पैमाने पर सारस्वत आयोजन करता हो।
डॉ० अशोक स्वामी जी इस प्रतियोगिता मे सहभागिता करने के इच्छुक विद्यार्थियोँ के लिए निर्धारित नियम की शीघ्र घोषणा करेँगे।
आप अपनी जिज्ञासा का प्रशमन करने-हेतु नीचे दिये गये सम्पर्क-सूत्रोँ का उपयोग कर सकते हैँ।
