अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोशिएशन गाज़ियाबाद ने दिया महिला शक्ति सम्मान

प्रभात रंजन त्रिपाठी :

आज दिनाँक 13/03/2021 को भव्य समारोह में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने बीस महिलाओं को सामाजिक, साहित्यिक, कला व चिकित्सा के क्षेत्र में इनके द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया । अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन गाजियाबाद की ओर से रेणुका अरोरा ने कार्यक्रम (मींटिग) के संयोजन किया ।

मुख्य अतिथि चेयरमैन एस. एस. तोमर जी, ब्रिगेडियर डा० भुवनेश चौधरी जी, चन्द्रभान जी, व समाज सेवक अवधेश द्विवेदी जी, रहे । मंच को शोभा रावत जी, सीमा सिंह, संन्तोष जी, नीलम गुप्ता, संध्या गुप्ता, शमा मलिक और सबीना सवान विराजित हुई। जिन माहिलाओं ने सम्मान ग्रहण किया उसमें रेखा अस्थाना, शशिकिरण, मंजू चन्द्रा, सबीना खान, पूजा श्रीवास्तव, शमा मलिक, रेणुका अरोरा, उषा श्रीवास्तव, श्रुति डग, नीतू, अर्चना गर्ग, इशरत जहां, संध्या सहाय, अलका सिंह, नेहा नंदा जी रहे ।

कार्यक्रम में रेखा अस्थाना, सुभाष अरोरा, के.के.सेठ, और परमजीत को उनका परिचय पत्र व शपथ ग्रहण कराया गया । इस मौके पर श्री अनिल अरोरा, धर्मेंद्र, इंद्र शर्मा, कुलदीप और और बहुत संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जीतसिंह रावत जी ने की ।