चारा घोटाले के चौथे मामले में रांची की विशेष सी.बी.आई. अदालत कल सुनायेगी फैसला

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्‍ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाला के चौथे मामले में रांची की विशेष सी.बी.आई. अदालत कल फैसला सुनायेगी । मालूम हो कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर सी बी आई को इस मामले की जांच सौंपी गई थी ।

दिसंबर 1995 और जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 3 करोड़ 13 लाख रुपए की अवैध निकासी से यह मामला जुड़ा है । मामले में लालू प्रसाद के साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा और 30 अन्य आरोपी बनाए गए थे । चारा घोटाले के तीन अन्य मामलों में पहले ही लालू प्रसाद दोषी हैं । अविभाजित बिहार में 1990 के दशक में लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री रहते हुए, करोड़ों रूपये का ये घोटाला सामने आया था ।