बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा ने किया दोहा विशेषांक का विमोचन

भवानीमंडी :- अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी द्वारा प्रकाशित साहित्य दर्शन ई पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया जिसमें साहित्य दर्शन ई पत्रिका वर्ष 02,अंक 26 दोहा विशेषांक का ऑनलाइन विमोचन बाल कवयित्री शुभांगी शर्मा ने किया।

ऑनलाइन विमोचन समारोह की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी भँवर सिंह कुशवाह ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि शुभांगी शर्मा, बाल कवयित्री रही। विशिष्ट अतिथि कवयित्री उत्साह जैन पिड़ावा ,कवयित्री नीता चौहान,उदयपुर पूजा बाथरा पत्रकार सिटीजन वॉइस चेनल दिल्ली रही।
दोहा विशेषांक में 15 रचनाकारों के दोहों को बहुरंगी पृष्ठ पर सचित्र प्रकाशित किये गए हैं। परिषद के रचनाकारों ने छंदबद्ध रचना लिखकर प्रेषित की जिनका यह दोहा विशेषांक प्रकाशित किया गया है। इस विशेषांक के प्रधान संपादक डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित है।

विशेषांक का मुखावरण आदिकाल से आधुनिक काल के कवियों के चित्रों से आकर्षक व वंदनीय लगा। विशेषांक की समीक्षा भी रचनाकार लिख रहे हैं।