भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था अ‍ब तेजी से बढ़ने के लिए तैयार

अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए नरेन्‍द्र मोदी सरकार की सराहना की है। एशिया प्रशांत विभाग के निदेशक चांगयोंग रही ने कहा है कि निवेशकों ने उन्‍हें बताया है कि चार साल के प्रभावी आर्थ‍िक सुधारों के बाद भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था अ‍ब तेजी से बढ़ने के लिए तैयार है। हालांकि, उन्होंने तेज आर्थ‍िक विकास के लिए बैकिंग क्षेत्र की बैलेंस शीट को मजबूत करने और इन सुधारों को लागू करने पर बल दिया।

श्री रही ने भारत की 7.4 प्रतिशत विकास दर का हवाला देते हुए कहा कि फिलहाल यह उभरती बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सबसे तेज विकास दर है। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल भारत की आर्थिक विकास दर चीन की विकास दर से ज्‍यादा है। इससे पहले, एशिया और प्रशांत विभाग के उपनिदेशक केन कांग ने कहा कि वर्ष 2017-18 में भारत की विकास दर 7.4 प्रतिशत से बढ़कर 2019 में 7.8 प्रतिशत होने जा रही है।