ट्यूशन टीचर का शव ईंट भट्टे के पास नाली में मिलने से इलाके में सनसनी

                मझिला थाना क्षेत्र के निवासी युवक जो कि एक निजी स्कूल में अध्यापन का कार्य करता है तथा अपने गांव के आसपास कई गांव में ट्यूशन पढ़ाने का भी काम करता है कल रात करीब 9:00 बजे बाइक पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ाने के बाद घर वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में एक ईंट भट्टे के पास बाइक से नाली में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई पड़ोस के गांव निवासी चौकीदार ने फोन कर परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का भी अंदेशा जताया है क्योंकि नाली बहुत ही छोटी है तथा उसमें पानी भी नहीं था जिससे उसमें गिरने से मौत नहीं हो सकती लेकिन ईट भट्ठा पर मुनीम का काम कर रहे युवक का कहना है कि उसने युवक को गिरते हुए देखा है जब तक वह वहां पर पहुंचा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई करने का हवाला दे रही है।
                     मझिला थाना के बस बेरिया निवासी सुरेश कुमार शुक्ला उर्फ बबलू 35 पुत्र सत्य प्रकाश शुक्ला मझिला थाना के आलमनगर में स्थित निजी इंटर कॉलेज में अध्यापन का कार्य करता है तथा आसपास के लगभग आठ 10 गांव में घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाने का भी काम करता है रोजाना की तरह कल भी सुबह घर से पहले स्कूल पढ़ाने के लिए निकला तथा उसके बाद ट्यूशन पढ़ाते हुए शाम को वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में नानकपुर कटवा के पास ईट भट्टे के निकट बाइक से नाली में गिर कर मौत हो गई पड़ोसी गांव के चौकीदार ने फोन कर परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने हालात को देखते हुए हत्या का भी अंदेशा जताया है पिता सत्यप्रकाश का कहना है कि बाइक और शव दोनों अलग-अलग दिशा में दूरी पर पड़े हुए थे तथा जिस नाली में शव पड़ा हुआ था उसमें पानी भी नहीं था तथा नाली बिल्कुल हल्की थी ना गहरी थी और ना ही चौड़ी थी लेकिन ईट भट्टे पर काम कर रहे मुनीम ने जानकारी दी कि उसने बाइक से गिरते हुए युवक को देखा था तथा जब तक वह उठकर युवक के पास पहुंचा तब तक युवक की मौत हो चुकी थी पुलिस में पिता की तरफ से तहरीर दर्ज कर लिए तथा पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी मृतक दो भाइयों में बड़ा था छोटा भाई रमेश कुमार माता सुदामा पत्नी रेखा व तीन बच्चे उपासना शीतल व शिवान परिवार में मौजूद है।