गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जान पर खतरे के बारे में प्राप्त खबरों के मद्देनजर नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक में उनकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गोबा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
एक ट्वीट संदेश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि श्री सिंह ने अन्य एजेंसियों के साथ परामर्श कर सभी आवश्यक उपाय किए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की जा सके। गृह मंत्रालय ने कहा है कि उसे माओवादी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ व्यक्तियों की आपसी बातचीत की सूचना महाराष्ट्र पुलिस से मिली है जिसमें प्रधानमंत्री को निशाना बनाने का उल्लेख है।