डीएम को बदायूँ जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिलीं कई अनियमितताएं

बदायूँ: जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल पार्किंग होने के बाद भी वार्ड में मोटर साइकिल यूपी 24 जे 2846 खड़ी देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर मजिस्ट्रेट अमित कुमार को निर्देश दिए कि इस वाहन को जब्त कर थाने भेजा जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन इधर उधर खड़ा दिखाई पड़ता है उसे तत्काल जब्त कर लिया जाए। समस्त वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़े किए जाए।

मंगलवार को जिला अस्पताल में डीएम को औचक निरीक्षण में कई अनियमित्ताएं मिली, जिसको जल्द सुधारने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने मेडिसिन, आकस्मिक, जनरल वार्ड महिला एवं पुरुष का निरीक्षण कर मरीजों से खाना इलाज एवं बेडशीट बदलने के संबंध में जानकारी ली। मरीज एवं परिजनों ने बताया कि समय से बेडशीट बदली जा रही और मीनू के अनुसार समय से खाना मिलता है। आयुष्मान वार्ड के निरीक्षण में 5 मरीज भर्ती मिले। मरीजों से व्यवस्थाओं के संबंध में पूछा और निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का पाँच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज किया जाए। उन्होंने बायोमेट्रिक वेस्टेज मैनेजमेंट के संबंध में जानकारी दी तो डॉ0 सुकुमार ने बताया कि नामित एजेंसी द्वारा कूड़ा समय से नियमित उठाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिए कि मरीजों को पर्याप्त कम्बल की व्यवस्था रहे। तीमारदारों के रुकने के लिए रैन बसेरे में भी गद्दे एवं कम्बल की व्यवस्थाएं पूर्ण रहे। अस्पताल के अंदर साफ सफाई व्यवस्था उच्च क्वालिटी की रखी जाए तथा दवाओं का छिड़काव किया जाए जिससे संक्रामक रोग न फैले।