प्रदेश में ‘सौभाग्य योजना’ और प्रदेशव्यापी 2300 मेगा ग्राम शिविरों का शुभारंभ

प्रदेश में ‘सौभाग्य योजना’ और प्रदेशव्यापी 2300 मेगा ग्राम शिविरों का उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री (स्व.प्र.) विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा श्री आरके सिंह जी की उपस्थिति में शुभारंभ किया गया । मुख्यमन्त्री योगी जी ने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को सहज बिजली मिल सके, इसीलिए आज यहां पर 1200 करोड़ रुपये की लागत से 665 केवी क्षमता के एक उपकेंद्र, 220 क्षमता के एक उपकेंद्र और 132 केवी क्षमता के पांच उपकेंद्रों का लोकार्पण किया गया है ।

पिछले 8 महीनों में हमारी सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 11 लाख लोगों को घर उपलब्ध कराने का कार्य किया है। हमारा लक्ष्य है कि 2019 तक 24 लाख लोगों घर उपलब्ध करा दें । माननीय प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप, 2022 तक उत्तर प्रदेश में कोई गरीब ऐसा नहीं होगा, जिसके पास सिर को ढंकने के लिए छत न हो । हम चाहते हैं कि प्रदेश के हर घर को 24 घंटे बिजली मिले, लेकिन लाइन लॉस कम करना होगा। अब भी 35% लाइन लॉस है। यानी, 100 पैसे में से 35 पैसे की बिजली चोरी हो रही है। जिन क्षेत्रों में लाइन लॉस 10% से कम होगा, वहां सबसे ज्यादा बिजली मिलेगी ।