कोई भी व्‍यक्ति कानून से ऊपर नहीं : भाजपा

कल नई दिल्‍ली में सीबीआई द्वारा आई एन एक्‍स मीडिया मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कार्ति चिदम्‍बरम को मेट्रो पॉलिटन मजिस्‍ट्रेट सुमित आनंद की अदालत में पेश किया गया । अदालत से सीबीआई ने यह कहते हुए 15 दिन के रिमांड की मांग की कि कार्ति जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं । सम्‍बद्ध अदालत के सामने पेश करने के लिए अदालत ने कार्ति को एक दिन की सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश दिया है ।

पूर्व वित्‍त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदम्‍बरम के पुत्र कार्ति चिदम्‍बरम को कल सुबह सी बी आई ने ब्रिटेन से चेन्‍नई हवाई अड्डे पर पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया था । आई एन एक्‍स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लॉंडरिंग का केस दर्ज किया है । कार्ति चिदम्‍बरम की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कोई भी व्‍यक्ति कानून से ऊपर नहीं है। नई दिल्‍ली में भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है। उन्‍होंने बदले की भावना से काम करने के कांग्रेस के आरोप को खारिज कर दिया। उधर, कांग्रेस ने सी बी आई द्वारा कार्ति चिदम्‍बरम की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है। नई दिल्‍ली में आज पार्टी प्रवक्‍ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बैंक घोटाले और उससे हुए नुकसान से जनता का ध्‍यान हटाने के लिए केन्‍द्र सरकार की यह कार्रवाई कांग्रेस को फंसाने जैसी है।