रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आकर बालक की हुई मौत

हरदोई- शहर के रेलवे स्टेशन पर रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आने से मानसिक विक्षिप्त बालक की जान चली गई। रेलवे पुलिस बल ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से परिजनो को जानकारी दी गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।    

कोतवाली शहर के पीतांबर गंज निवासी आशुतोष गुप्ता का 8 वर्षीय बालक नारायण गुप्ता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। परिजन कई जगहों से उसका इलाज करा रहे थे। लेकिन उसकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। इसी कड़ी में गुरूवार की देर शाम परिजनो से छिपकर घर से बाहर निकल गया। हालांकि परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिला। कुछ समय बाद बालक रेलवे स्टेशन पहुंच गया। लोग कुछ भांप पाते कि बालक सामने से आ रही रन थू्र ट्रेन के ट्रैक पर खड़ा हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन यात्रियों ने इसकी जानकारी जीआरपी को दी। मौके पर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया। हादसे से परिजनो में शोक व्याप्त है। मृतक के परिवार में बड़ा भाई कबीर, दो बहन व मां राधा है।