क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने सीएचसी का किया आकस्मिक निरीक्षण

कछौना (हरदोई)- बृहस्पतिवार को विधायक रामपाल वर्मा ने स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र कछौना का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अस्पताल में हमेशा की तरह डॉक्टर पूनम गुप्ता नदारद मिली । उपस्थिति रजिस्टर में डॉक्टर पूनम गुप्ता के हस्ताक्षर मिलने पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ब्रम्ह कुमार सिंह ने फर्जी हस्ताक्षर को लेकर कड़ी नाराजगी जताई ।

रजिस्टर में अंकित डॉक्टर, स्टाफ नर्स व संविदा कर्मियों सहित कुल 78 कर्मचारियों में गिने-चुने ही कर्मचारी मौजूद मिले । जिसके अंतर्गत विधायक द्वारा अनुपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी करने पर डॉक्टर मुकेश गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनोद साहनी ट्रेनिंग हेतु गए हैं । डॉक्टर अमित की ड्यूटी कुंभ मेले में लगी है । नागरिकों की शिकायत है कि कछौना अस्पताल की व्यवस्था बेपटरी है। डाक्टर अपनी सुविधा से अप डाउन करते हैं।

महिला वार्ड में बेड पर चादर नहीं मिली । जिस पर विधायक रामपाल वर्मा ने नाराजगी जताई । भाजपा मण्डल महामंत्री नवीन पटेल ने बताया कि तकनीशियन होने के बावजूद एक्सरे मशीन नहीं है । कछौना सीएचसी के कर्मचारी सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ब्रम्ह कुमार सिंह, मण्डल महामंत्री नवीन पटेल, शिवम मिश्रा, डॉ आशीष सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।