२१ जनवरी २०२३ के मुख्य समाचार

  • मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी 24 से 26 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। श्री सिसी भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पूर्वोत्तर में विकास से लोगों के लिए संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। एक ट्वीट के जवाब में श्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर में खूबसूरत जगह हैं और वहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए देश तैयार है।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से देश की प्रगति के लिए नए तरीके अपनाने की अपील की है। श्री सिंह नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर-एन.सी.सी के गणतंत्र दिवस शिविर में कैडेटों को संबोधित कर रहे थे।
  • त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू।
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा पृथ्‍वी विज्ञान राज्‍यमंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि आगामी समय में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार ही देश की अर्थव्‍यवस्‍था के आधार होंगे। भोपाल के मौलाना आज़ाद राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान में आठवें भारत अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान महोत्‍सव का आज उन्‍होंने उद्घाटन किया।
  • केन्द्र ने यूट्यूब और ट्वीटर को विवादास्पद बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के वीडियो और ट्वीट ब्लॉक करने का निर्देश दिया।
  • पर्यावरण और जलवायु स्थिरता पर जी 20 कार्य समूह की पहली बैठक नौ से ग्यारह फरवरी तक बेंगलुरु में आयोजित की जाएगी। बैठक में तटीय स्थिरता और समुद्री अर्थव्यवस्था को बढ़ावा, बंजर भूमि और पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली, जैव विविधता और चक्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
  • क्रिकेट में रायपुर में भारत ने दूसरे एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया। तीन मैचों की श्रृखंला में दो-शून्य से आगे।
  • भुवनेश्वर में एफआईएच पुरूष विश्व कप हॉकी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए कल भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।