सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

२५ मई २०२३ के मुख्य समाचार


  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आपसी विश्‍वास और सम्‍मान परआधारित संबंधों के पीछे भारतीय समुदाय का प्रमुख योगदान है।
  • केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा देश में पर्यटन को बढ़ावादेने के लिए सरकारजी20 देशों के साथ काम कर रहीहै।
  • भारत ने अनुदान सहायता के तौर पर बांग्लादेश को 20 ब्रॉड गेज रेल डीजल इंजन सौंपे।
  • मौसम विभाग ने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार तक उत्तर पश्चिम भारतमें वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया।
  • भारतीय निशानेबाजों ने कजाख्‍स्तान में आई.एस.एस.एफ. विश्वकप निशानेबाजी प्रतियोगिता की महिला स्कीट स्पर्धा में दो व्यक्तिगत पदक जीतकर इतिहास रचा।