सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

दिव्यांगजन हेतु मुख्यमंत्री आवास योजना में हीलाहवाली करने वाले आठ सचिवों का खण्डविकास अधिकारी ने मई माह का रोका वेतन

कछौना– प्रधानमंत्री की मंशा है कि हर आवास हीन परिवार दिव्यांग जनों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए लाभ दिए जाने के लिए ग्रामवार चिन्हाकन के बाद आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। 

विकासखंड कछौना के तहत 40 दिव्यांग जनों को मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। ग्राम सचिवों ने हीला हवाली की, जिससे कछौना ब्लॉक के काफी पात्र व्यक्ति दिव्यांग जन के कागज पूरे नहीं हो सके। इस योजना में दिव्यांग दंपति को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा। खंड विकास अधिकारी मानवेंद्र शर्मा ने बताया हीला हवाली करने वाले आठ ग्राम सचिव संतोष कुमार, प्रदीप कुमार भारती, विवेक कुमार सिंह, पवन कुमार वर्मा, ज्ञान सिंह, उज्जवल यादव आदि का मई माह का वेतन रोकने की कार्यवाही की गयी है।