फेसबुक पर देवी देवताओं के विरुद्ध शेयर की आपत्ति जनक पोस्ट से लोगों में आक्रोश

पुलिस को दी गई दो अलग-अलग तहरीरें, पुलिस कह रही केस दर्ज करने की बात, पाली थाना क्षेत्र के आमतारा गांव के युवक ने शेयर की पोस्ट

           हरदोई- सोशल मीडिया के लगातार हो रहे दुरुपयोग और इससे बिगड़ने वाले सांप्रदायिक सौहार्द के बीच एक और ताजा मामला प्रकाश में आया है। यूपी के हरदोई जिले में एक फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिसमें हिंदू देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक अश्लील टिप्पणी की गई है। भड़काऊ पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। हिंदू संगठनों ने स्थिति की भर्त्सना करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा उसकी गिरफ्तारी की मांग की। मामला पचदेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम आमतारा का है।
            बताते चलें कि आमतारा गांव के एक युवक फिरोज खान पुत्र इलियास गांव में ही इलेक्ट्रिक की दुकान चलाता है। फिरोज पर आरोप है कि यह आए दिन अन्य धर्मों के खिलाफ सोशल मीडिया का खुलेआम धड़ल्ले से इस्तेमाल करता है। ग्रामीणों के मुताबिक फिरोज ने 30 अगस्त को अपनी फेसबुक वॉल पर श्रोता तिवारी नाम की आईडी पर पड़ी हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक अश्लील टिप्पणी भरी पोस्ट को शेयर किया था। फिरोज के पोस्ट को शेयर करते ही यह पोस्ट वायरल हो गई। नतीजन सैकड़ों लोगों ने कुछ ही देर में इस पोस्ट के खिलाफ कमेंट करने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं यह पोस्ट वायरल होते ही भरखनी और अनंगपुर इलाके में बहुसंख्यक समाज के लोगों में आक्रोश उभरने लगा।
                 हिंदू संगठनों को भी इसकी भनक लग गई। उन्होंने भी इस पोस्ट की भर्त्सना की। इलाके का माहौल गर्म होते ही फिरोज ने आनन-फानन यह पोस्ट अपनी फेसबुक वॉल से डिलीट कर दी और एक अन्य पोस्ट फेसबुक पर पर डालते हुए लोगों से हिंदू देवी देवताओं के संदर्भ में डाली गई पोस्ट को लेकर माफी भी मांग ली। दरअसल उसे डर सताने लगा था कि हिंदू समुदाय के उग्र होने के बाद पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। फिलहाल आमतारा गांव के राजाराम एवं शिवनाथ ने पुलिस को तहरीर देकर फिरोज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं इसके अलावा पचदेवरा से भी एक तहरीर मनोज सिंह एवं सच्चिदानंद मिश्रा और उनके साथियों ने फिरोज के खिलाफ दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस भी एक्शन मोड में आ गई। पचदेवरा थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी भी की जाएगी। कार्यवाहक थाना प्रभारी के मुताबिक सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी ऐसा करेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।