अखिल भारतीय साहित्य परिषद् ने ऑनलाइन मनायी कलाम साहब की जयंती

भवानीमंडी:- देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न ए पी जे अब्दुल कलाम साहब के जन्मदिन पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद भवानीमंडी के कवि, कवयित्रियों ने मिसाइल मैन की जयंती पर मुक्तक, गीत, कविताओं व आलेख का उत्कृष्ट सृजन कर व्हाट्सएप्प मुख्य मंच पर शानदार रचनाएँ लिखकर प्रेषित की। सभी रचनाकारों ने एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया।

महामंत्री डॉ. राजेश कुमार शर्मा पुरोहित ने बताया कि परिषद द्वारा कलाम साहब के आदर्श वाक्यों के अनुकरण की आज आवश्यकता है। कलाम जी ने देश के विकास हेतु विजन 2020 दिया जिससे ग्रामीण विकास के साथ ही नये भारत के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण बातें कही।