मतदान के दिन कोई भी कार्मिक किसी का आतिथ्य स्वीकार न करे : सीडीओ

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज हरदोई में चल रहे निर्वाचन कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कहा कि पीठीसीन अधिकारी पंचायत निर्वाचन से संबंधित डायरी प्राप्त कर उसका अध्ययन अवश्य कर लें ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिये कि मतदान कार्मिकों को मतदान कराने, मतपेटी खोलने, बन्द करने एवं सील आदि करने की पूर्ण जानकारी दें। उन्होने कहा कि मतदान के दिन कोई भी कार्मिक किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें तथा निर्वाचन निष्पक्ष सम्पन्न करायें। उन्होने मतदान कार्मिकों से कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें।