हीरोज़ इग्नोटम नाइट्स में मिलिए सुपर टैलेण्ट निष्ठा श्रीवास्तव से

दिन-रात बन जायेगा ये समय ना वापस आएगा ।
जो यादों में रह जायेगा वो अपना सा बन जायेगा ।
लेकिन हर रात का वो सपना वापस ना आएगा ।
लेकिन हीरोज़ इग्नोटम नाइट्स में जो आएगा ।
वो उन पलों की यादों में खोकर के ही जायेगा ।
क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत कुछ ख़ास नज़र आएगा ।
जो इसको सबसे अलग बनाएगा ।
इसलिए तो वो हीरोज़ इग्नोटम कहलाएगा ।।

10 अप्रैल शाम 8:00 बजे हीरोज़ इग्नोटम नाइट्स फिर से आ रही है बिलकुल नये अंदाज़ में । कुछ नये लोगों के साथ । हम गेस्ट का नाम भी बतायेंगे लेकिन पहले हीरोज़ इग्नोटम नाइट्स और उसके बारे में कुछ खास बातें सुनाएंगे।

हीरोज़ इग्नोटम एक ऐसा प्लेटफार्म है जो सिर्फ एक सपना था लेकिन अब वो सपना धीरे-धीरे सच हो रहा है । 4 अप्रैल 2020 से शुरू हुए इस सफ़र ने 2021 को एक साल पूरा कर लिया है । इस प्लेटफार्म से सम्बन्धित बातों और कहानियों को एक बुक के फॉर्म में जुलाई में लाया जा रहा है । यह बुक दोनों एडिशन इंग्लिश/हिंदी में उपलब्ध होगी । 55 अनसंग हीरोज़ की कहानी इस बुक का हिस्सा बनी है । इसमें आपको देश के भूले लोगों से लेकर एक आम इंसान का स्ट्रगल, मैराथन रेस की मेहनत, स्टारडम की कहानी, हर प्रतिभा और हर इंसान की कहानी हीरोज़ इग्नोटम की ज़ुबानी सुनने को मिलेगी ।

हीरोज़ इग्नोटम के साथ मीडिया पार्टनर के रूप में IV24 मीडिया और वेब पोर्टल (IV24 NEWS AND INFOTAINMENT/www.indianvoice24.com) और अवध रहस्य साप्ताहिक समाचार पत्र जुड़े हुए हैं ।

संस्थापक, हीरोज़ इग्नोटम शार्दुल भट्ट

अब बात करते हैं एक ऐसी प्रतिभा की जो हीरोज इग्नोटम नाइट्स में आने वाली है… और उनका नाम है निष्ठा श्रीवास्तव । निष्ठा! एक ऐसी लड़की जिसने अपने हुनर से अपनी फ़ेमिली और अपने शहर व देश का नाम रोशन किया है । ये सुरों की देवी कहलाती हैं । भरतनाट्यम नृत्य से सबके दिलों में बस जाती हैं और हुनर की मिसाल कहलाती हैं । अपने लिखने की कला के दायित्व को भी ये बखूभी निभाती हैं । इसलिए ये साक्षात् देवी का रूप कहलाती हैं । कभी नेशनल लेवल पर बहुत से टाइटल जीतकर नाम रोशन करके आती हैं और कभी इंडियन फाइनलिस्ट मिस मरस एशिया इंटरनेशनल 21 बन जाती हैं । हमारे देश की यह होनहार बेटी यहीं नहीं रुकती और विनर ऑफ़ अप्प्लायसे अवार्ड्स 2021 जीत कर आती हैं । साधारण परिवार में जन्मी ये लड़की कमाल दिखाती ही जाती हैं । राइटिंग फील्ड में बेस्ट डेब्यू ऑथर बाई बुक नेशन भी बन जाती हैं । अपनी बुक “रक्षाबंधन” से ये सभी को प्रभावित करती हैं । पारिवारिक मूल्यों पर लेखन बड़ा ही प्रभावशाली है क्योंकि ये प्यारी सी जॉइंट फॅमिली में रहती हैं इसलिए उसका मोल जानती हैं । लक्स ऑफ़ भोपाल कि मिट्टी में जन्मी ये बालिका इंजीनियर से ऑथर, मिस इंडिया शाइनिंग स्तर 2020, मिस इंडिया विवासियस 2020 बाईमिख बन जाती हैं । रनर यूपी ऑफ़ बे स्टार सीजन 2, जज फॉर नेशनल लेवल पोएट्री कांटेस्ट 5.0 को भी जीत चुकी हैं । टेक्निकल इंजीनियरिंग राजस्थान से करने वाली निष्ठा अपने हुनर से ऊपर और ऊपर लगातार बढ़ रही हैं । इनकी लगन इनके नाम निष्ठा को सार्थक करती प्रतीत होती है । ज़िन्दगी में हर ओर जाना और अपना नाम बनाना कोई इनसे सीखे । यह भी देखे किस तरह और क्या कमाल दिखाती हैं ? इसलिए सबसे अलग नज़र आती हैं । निष्ठा को ऑथर ऑफ़ साइलेंस और अनसुलझी ज़िन्दगी के अनकहे अल्फ़ाज़, बेस्ट बेटी अवार्ड बाई राजस्थान गवर्नमेंट फॉर हर आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन इन इंडियन क्लासिकल म्यूजिक और डांस इन 2013 भी दिया गया है ।