पुलिस अधीक्षक ने नगर में पैदल मार्च कर आमजनमानस को कानून-व्यवस्था का दिलाया विश्वास

कछौना, हरदोई। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को कछौना कस्बे में पैदल मार्च कर आम जनमानस में बेहतर कानून व्यवस्था का विश्वास दिलाया।

आम जनमानस में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास का इजाफा बढ़े व अपराधियों व अराजकतत्वों में कानून का डर पैदा हो। प्रभारी निरीक्षक को अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। ठंड व कोहरे के चलते पुलिस पिकेट मुस्तैद रखने के आवश्यक निर्देश दिए। घुमंतू लोगों पर पैनी नजर रखें, हत्या, दुष्कर्म, लूट, डकैती, चोरी, अपहरण, मादक पदार्थों की बिक्री, अवैध खनन पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। कस्बे के व्यापारियों से संवाद कर अपने प्रतिष्ठानों के सामने सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त रखने का सुझाव दिया। सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों में ज्यादा से ज्यादा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। ट्रॉली में रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं।

 इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह सहित कछौना पुलिस टीम मुस्तैद रहीं।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता