ग्वालियर के राहुल शाक्य का एनएसडी वाराणसी में हुआ चयन

ग्वालियर : सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत संस्थान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा वाराणसी में ग्वालियर के राहुल शाक्य का चयन हुआ। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी में देश भर से प्रतिवर्ष विभिन्न चरण पास करने पर मात्र 20 छात्रों का चयन किया जाता है। अनुसूचित वर्ग की 3 सीटों में से एक सीट पर राहुल शाक्य का चयन हुआ है। जहां नाट्यशास्त्र की शिक्षा सहित अभिनय की बारीकियां सिखाई जाएगी।

राहुल ने पिछले 6 वर्षों से भी अधिक समय से ग्वालियर की रंगमंच संस्थान “रम्मत” से जुड़ कर डॉक्टर अयाज़ खान एवं डॉ. हिमांशु द्विवेदी, संजय सिंह जादौन, सीमा सोनी, सरिता सोनी के सान्निध्य में प्रशिक्षण लेते हुए देश के प्रमुख नाट्य समारोह, देशज संगीत नाटक अकादमी, बीकानेर समारोह, पूर्वा रंगा फेस्टिवल, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के नाट्य समारोह सहित जम्मू पटियाल तथा कई नाटको में मुख्य भूमिकाएं निभाई है।