पुलिस ने बरामद किए 22 मोबाइल सेट मालिकों को सौंपे, सर्विलांस सेल के चलते बरामद मोबाइलों की कीमत 2 लाख 62 हजार से अधिक

           हरदोई- सर्विलांस सेल ने जिले भर से गायब हुए य चोरी हुए 22 मोबाइल पुलिस की सर्विलांस सेल की मदद से बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किये गए है।बरामद हुए इन मोबाइल सेटों की कीमत करीब 2 लाख 62 हजार से अधिक है।एसपी आलोक प्रियदर्शी ने सभी मोबाइल लोगों को सुपुर्द कर दिया।इनमे एक महिला ऐसी थी जिसका परिवार व रिश्ता मोबाइल की वजह से टूट गया था उसको भी पुलिस ने जुड़वाया क्योंकि मोबाइल बरामदगी के सुपुर्दगी के दौरान महिला फफक कर रो पड़ी थी।
        जिले भर से चोरी हुए य गायब हुए मोबाइल को तलाशने की जिम्मेदारी सर्विलांस सेल को एसपी आलोक प्रियदर्शी के द्वारा सौंपी गई थी।सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने इनमे से 22 मोबाइल बरामद किए है और उनके मालिको को एसपी आफिस बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया।एसपी ने बताया कि लगातार इस तरह की घटनाओं पर काम किया जा रहा है ताकि जिसका मोबाइल खोया हो उसे मिल सके।यहां एक महिला को जब मोबाइल देने के लिए बुलाया गया तो वह एसपी के सामने फफक कर रो उठी जब एसपी ने रोने का कारण पूछा और महिला ने बताया तो सभी एक दूसरे का मुंह देखने लगे।
          दरअसल एक महिला को उसके पति ने आज से दो माह पहले इसलिए मार के घर से निकाल दिया था कि वो जब अपने मायके गई थी तो उसका मोबाइल मायके से चोरी हो गया था । पति ने मार पीट कर इसलिए घर से निकाल दिया था कि उसने मोबाइल मायके में देकर गायब होने का नाटक कर रही है।कोथावां की रहने वाली अर्चना मिश्रा पत्नी सुभाष चंद्र मिश्रा अपने मायके हरदोई आयी थी जहाँ से उसका एक महंगा सेट  गायब हो गया था।इसके बाद जब वह अपने घर कोथावां पहुची तो पति ने मार पीट कर इसलिए निकाल दिया कि उसने मोबाइल मायके वालों को दे दिया है ।महिला अपने दो बच्चों के बगैर मायके में रह रही थी और भगवान के न्याय का इंतजार कर रही थी।एसपी ने उसे जब मोबाइल दिया गया तो उसकी आँखें छलक पड़ी और उसने सारा हाल पुलिस अधीक्षक को सुना डाला।इसके बाद एसपी ने उसके पति से बात कर मामले को सुल्टाया और उसे ले जाने को कहा जिसके बाद पति राजी हुए।