हरदोई– आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के संबंध में समीक्षा बैठक हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी 1306 पंचायतों में रोस्टर के अनुसार पीएम किसान का संतृप्तीकरण का अभियान चलाया जाए। 22 मई से 10 जून तक चलने वाले अभियानों में जिन किसानों का आधार सीडिंग का कार्य नहीं कराया गया है उसे कराया जाए। लैंड सीडिंग का अवशेष कार्य कराया जाए। सभी संबंधित विभागों के प्रतिनिधि कैम्पों में उपस्थित रहे। जनसेवा केन्द्र ईकेवाईसी का कार्य जल्द पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही निर्धारित की जाए। उन्होंने बैंक व पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी। उन्होंने जन सेवा केन्द्र के प्रतिनिधियों को सभी कैम्पों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण की प्रतिदिन की रिपोर्ट तैयार की जाए। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी उमेश साहू, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।