हरदोई– शादी समारोह में पत्नी के डांस के बाद नाराज होकर नहर में कूदे पति-पत्नी के शव को बरामद कर लिया गया है। शारदा नगर पुल से करीब 500 मीटर दूरी पर दोनों के शव बरामद किए गए। शव बरामद कर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दोनों के शव बरामद होने के बाद उनके घर मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अधिकतर लोगों का यही कहना है कि यदि पति द्वारा नाराजगी प्रकट की गई तो पत्नी को पति की बात मान लेनी चाहिए थी। दरअसल, मामला हरदोई जनपद के माधोगंज थाना क्षेत्र का है। माधोगंज इलाके के रहने वाले मानसिंह उर्फ रिशु की शादी करीब साल भर पहले आरती नामक युवती से हुई थी।
बताया जा रहा है कि सोमवार को रिशु के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी साढू अतर सिंह यहां शादी थी। उसी शादी में साढू ने रिशु और उसकी पत्नी को आमंत्रित किया था। उसी शादी में शामिल होने के लिए रिशु अपनी पत्नी आरती को लेकर पहुंचा था। शादी में लोग गाने पर डांस कर रहे थे, इसी दौरान आरती भी डांस करने लगी।
रिश्तेदारी में पहुंचकर पत्नी द्वारा डांस किए जाने पर रिशु को गुस्सा आ गया। उसके बाद नाराज रिशु तुरंत अपनी पत्नी के पास पहुंचा और उसे डांटने फटकार ने लगा। इस बीच दोनों में कहासुनी होने लगी। लोग मना करने के लिए पहुंचे तो रिशु उनसे भी उलझ गया। कहासुनी के बाद दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि आधी रात में ही रिशु वहां से अपने घर के लिए निकला तो पत्नी भी उसके साथ घर जाने के लिए निकल पड़ी। इस दौरान रास्ते में पड़ने वाली शारदा नहर के पुल पर दोनों पहुंचे और आरती ने बाइक से उतर कर नहर में छलांग लगा दी।
आरती द्वारा छलांग लगाई जाने के बाद उसके पीछे रिशु भी और में कूद गया। दोनों के छलांग लगाते दौरान वहां पर तैनात गार्डों की नजर उन पर पड़ी उसके बाद गार्डों ने पुलिस को सूचना दिया। दोनों की तलाश जारी हुई लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।