साहित्य संगम संस्थान योगशाला द्वारा आयोजित हुआ योग आधारित कार्यक्रम

राजेश पुरोहित, भवानीमंडी

दिल्ली:- वीडियो साहित्य संगम संस्थान योगशाला की अधीक्षिका आदरणीय इंदु शर्मा जी ने बताया, कि योगशाला अंतरराष्ट्रीय योगदिवस पर साहित्य संगम संस्थान की योगशाला में योग पर आधारित कार्यक्रम रखा गया, जिसमें प्रतिभागियों से योग करते हुए की वीडियोज मंगवाई गयी। तथा सम्मानित अतिथियों एवम जजेज ने वीडियोज देख कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

सहभागिता प्रमाण पत्र सभी पार्टिसिपेंट को प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी विशिष्ठ अतिथि पूर्व जिला न्यायाधीश आदरणीय मीना भट्ट जी, साहित्य संगम संस्थान की कोषाध्यक्ष आदरणीय छाया सक्सेना जी, योगगुरु आदरणीय जूली अग्रवाल जी , गज़ल गुरू आदरणीय धर्म राज देशराज जी थे। आपने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाते हुए अपने उद्बोधन दिए। प्रतिभागियों में प्रथम स्थानराम अग्रवाल , संगीता जैन द्वितीय स्थान मंजूरी डेका
आराध्या शर्मा तृतीय स्थान अर्चना जायसवाल, शारदा इन्दोरिया जी ने प्राप्त किया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र सम्मानीय अतिथियों के करकमलो प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

माया हरितवाल जी,कंचन शर्मा जी, लता खरे जी, उमा मिश्रा जी, गुलशन कुमार साहसी जी, राजेश कौरव जी, राजेश शर्मा पुरोहित जी, मंजू जोगाई जी, रंजना बिनानी जी, निशा अतुल्य जी , अलका आनंदित जी, भावना दीक्षित ज्ञानश्री जी, कुमुद श्रीवास्तव जी, नवीन भट्ट जी, मंजूषा किंजावेडकर जी,
इन्दु शर्मा शचि जी, कुसुम खरे श्रुति जी, सरिता श्रीवास्तव जी, डाॅ सुशीला सिंह जी, संगीता अग्रवाल जी ने भी कार्यक्रम में पार्टिसिपेंट कर योगदिवस को अविस्मरणीय बना दिया।