निपाह वायरस के 19 मामलों में से सत्रह की मौत

एक ओर देश को मौसम ने बेज़ार कर रखा है तो दूसरी ओर निपाह वायरस ने देश को बेचैन कर दिया है । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज केरल के स्वास्थ्य मंत्री के साथ निपाह वायरस के लिए किए जा रहे उपायों और स्थिति की गहन समीक्षा की। मालूम हो कि अभी तक यह लाइलाज वायरस की श्रेणी में आता है । निपाह वायरस से राज्य के दो जिले कोझिकोड और मल्लप्पुरम प्रभावित हैं। अब तक 19 मामले सामने आये हैं जिनमें से सत्रह की मौत हो चुकी है।