सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

हनुमानजी के जयकारों के साथ निकाली गई शोभायात्रा

कछौना, हरदोई। हनुमान के जयकारों के साथ झंडों झांकियों की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। हनुमान जी की पूजा अर्चना कर लोगों ने आशीर्वाद लिया। कस्बे में जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को सिद्धेश्वर नाथ मंदिर की समिति द्वारा झंडो झांकियों की शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

पूजन के बाद ढोल नगाड़ों के साथ झांकियां मनमोहक लग रही थी। देवी-देवताओं की मनमोहक झाकियां थी। नगर कछौना चौराहे से निकलकर रेलवे गंज दुर्गा मंदिर पर शोभा यात्रा का समापन हुआ। जिसमें बुजुर्ग पुरुष महिलाएं बच्चे भक्ति से ओतप्रोत थे। व्यापारी पुरुष महिलाएं बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता