सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

सामाजिक कार्यकर्ता ने मंत्री को पत्र लिखकर पुलिया निर्माण की मांग की

कछौना, हरदोई। सामाजिक कार्यकर्ता इन्द्रजीत यादव ने विकासखंड कछौना के ग्राम कोरिहाना व कोथावां के ग्राम कमलापुर को जोड़ने वाला बेहटा नाला की पुलिया के निर्माण व मरम्मत हेतु शासन को पत्र लिखा है।

बतातें चलें सामाजिक कार्यकर्ता ने सिंचाई मंत्री को दिए हुए पत्र में बताया है कि विकासखंड कछौना के ग्राम कोरिहाना तथा विकासखंड कोथावां के ग्राम कमलापुर को जोड़ने वाला बेहटा नाला हैं, जिसपर बनी पुलिया अत्यधिक नीचे होने के कारण पुलिया के ऊपर पानी का बहाव रहता है। जिसके कारण किसी प्रकार के वाहन जैसे कि मोटरसाइकिल साइकिल व चार पहिया वाहन तथा आपातकालीन सेवाएं 112, 102 नंबर 108 इत्यादि सेवाओं के अभाव के कारण आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के बारे में जिला प्रशास को कई बार अवगत करा चुकें हैं, परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस अनुप्रयोगी पुलिया के कारण आम जनता में काफी रोष है। इस पुलिया के द्वारा कई गांव का आवागमन रहता है, जिसमें कमलापुर बिराहिमपुर फरेंदा अटवारानी खेड़ा इत्यादि गांव की गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पूर्व शारदा नहर हरदोई सिंचाई विभाग खंड तथा सिंचाई विभाग खंड 2 उन्नाव को कई बार अवगत करा चुका चुकें हैं, लेकिन दोनों जगह से कोई कार्यवाही नहीं हुई, बस आपसे ही आखिरी कार्य की उम्मीद बची है। हरदोई खंड शारदा नहर अवर अभियंता के द्वारा अवगत कराया गया है कि वह का नाला के अनुरक्षण कार्य हेतु वर्ष 2019-2020 सिंचाई खंड दो उन्नाव द्वारा प्रस्तावित किया गया है इस वर्ष अनुरक्षण पुनर्निर्माण के लिए 2100000 रुपये की धनराशि का आवंटन हो रहा है। जनहित में पुलिया निर्माण व मरम्मत कार्य करा दिया जायेगा। कई वर्ष बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिया निर्माण कार्य नहीं कराया गया है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों व राहगीरों में काफी आक्रोश है। यह आक्रोश कभी भी आंदोलन का रूप ले सकता है।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता