समाजसेवी पंडित अनंतराम शर्मा के स्मृति दिवस पर वितरित की गई शाल

          हरपालपुर- अरवल थाना क्षेत्र के मजरा कीर्तियापुर गांव में मातृ-पितृ स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में समाजसेवी पंडित अनंतराम शर्मा की स्मृति पर गरीब महिला पुरूषों को शाल वितरित की गई। इस मौके पर बुद्धिजीवियों ने समाज में पाश्चात्य सभ्यता की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जतायी । सभी वक्ताओं ने अपने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देने पर जोर देने की बात कही ।
           कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने कहा माता पिता की सेवा हमारे सनातन धर्म में है । गरीबों के प्रति स्नेह भावना सबसे बडी पूजा है । उन्होंने समाज में भौतिकवाद के बढ़ते प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए अपने पूर्वजों के बताए हुए अध्यात्मिक रास्ते पर चलकर भारतीय संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सी एस एन डिग्री कॉलेज हरदोई के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ बी एस पान्डेय ने कहा कि हमारी संस्कृति में माता-पिता, गुरु और समाज की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है । समाज मे बढ़ती कुरीतियां भेद-भाव पैदा कर रही हैं । शिक्षाविद् पूर्व प्रधानाचार्य रामप्रताप पांडेय ने कहा कि पंडित अनंतराम शर्मा ने जनपद में आर्य जगत के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिये । कवि मुकेश द्विवेदी सरल ने कहा कि माता-पिता इस धरती के भगवान हैं । उनके चरणों में चारों धाम हैं । उन्होंने इस पर एक गीत सुना कर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक रवीन्द्र अग्निहोत्री, डॉ शीला पांडेय, विजय कुमार मिश्र, प्रधान संजय मिश्रा, आशुतोष तिवारी, ऋचा तिवारी, अतुल तिवारी, भारतेंदु अग्निहोत्री, राजू मिश्रा, स्वामी बिहारी पुरी महाराज आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अवधेश मिश्रा ने किया।