हरदोई– राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11-17 जनवरी 2024 के दौरान 25 स्वयंसेवकों द्वारा हरदोई के प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस के साथ मिलकर ड्यूटी की गई। जिस दौरान माई-भारत स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया। हेलमेट नहीं लगाने वाले दुपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें पुष्प भेंट कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अन्य यातायात संबंधी नियमों की भी जानकारी और जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों द्वारा गतिविधियां कराई गई ।
https://www.flipkart.com/product/p/itme?pid=9789360266523
जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि यातायात पुलिस विभाग के सहयोग से 25 स्वयंसेवकों को बुधवार को पुलिस लाइन में यातायात सड़क सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया गया था। जिसमे सभी स्वयंसेवकों को ड्यूटी के दौरान पहनने हेतु टीशर्ट एवं कैप की भी व्यवस्था की गयी थी।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रजनीकांत, धीरज कुमार, अनुराग आर्य, शिवम राजपूत, मुनेन्द्र पाल, विकास वर्मा, सूरज, पुनीत, मुकेश पाल, विशाल दीक्षित, अमित कुमार, प्रांजल, सोनू आदि के द्वारा स्वयंसेवा की भावना का परिचय देते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उत्कृष्ट सेवाएं दी गयीं।