वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी को पुलिस लाईन में परेड ने दी सलामी

परेड उपरान्त पुलिस लाइन का एसएसपी ने निरीक्षण किया

अंकित सक्सेना बदायूँ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ अशोक कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर शुक्रवार परेड की सलामी ली गई, परेड का संचालन क्षेत्राधिकारी लाइन विनय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया । सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण किया गया तथा परेड में उपस्थित अधि0/कर्म0गण का टर्नआउट देखा गया तथा पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया । महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन में रहने हेतु निर्देशित किया गया । परेड के दौरान पुलिस लाइन में महोदय द्वारा रंगरूटों की परेड में सुधार हेतु दिशा निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को वर्दी पहनने का सही तरीका, राइफल की सीलिंग को कसकर बांधने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे परेड करते वक़्त राइफल अनियंत्रित न हो । पुलिसकर्मियों व रंगरूटों को राइफल का अभ्यास, इंसास बट को फोल्ड करना, पिस्टल, कार्बाइन जैसे असलहों का अभ्यास करना सिखाया गया तथा बताया गया कि पुलिस कार्य प्रणाली में आवश्यक महत्वपूर्ण असलहों की पूरी जानकारी होनी चाहिए । रंगरूटों को असलहों के साथ ड्रिल ज़रूर करायें, परेड ग्राउंड पर ड्रिल अच्छे से सिखायें, रंगरूटों का ड्रिल मार्च अच्छा होना चाहिए, सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल परेट ग्राउण्ड पर लगाया जाए, ड्यूटी के बारे में भी अभ्यास किया जाए, रगरूटों को बिना अनुमति छुट्टी नही दी जाएगी और ना ही बिना अनुमति पुलिस लाइन परिसर से कहीं बाहर जाएंगे ।  तत्पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया गया ।  शस्त्रागार, क्वार्टर गार्ड,  एमटी कार्यालय व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर संबंधित को दिशा-निर्देश दिये गये ।