दौड़ प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

कछौना, हरदोई। फोर्स फिजिकल ट्रेंनिग ग्रुप कुकुही दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को ग्राम कुकुही के खेलकूद मैदान में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि के रूप में निर्भय राजवंशी प्रधान प्रतिनिधि कुकुही मौजूद रहे, उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिताओं की शुरुआत सीनियर वर्ग की 5 किलोमीटर की रेस से हुई। जिसमें पंकज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, विजय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर वर्ग 1600 मीटर जिसमें अर्जुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, विकास ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, शैलेंद्र कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर वर्ग 400 मीटर जिसमें विजय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अश्वनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, सोनू यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, सीनियर वर्ग 200 मीटर में मनोज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आकाश संघर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, संदेश तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग 100 मीटर जिसमें अनूप राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, आकाश संघर्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग 400 मीटर में गौतम कुमार वर्मा प्रथम स्थान, पंकज कुमार कश्यप द्वितीय स्थान, इसी क्रम में जूनियर वर्ग 200 मीटर जिसमें प्रथम स्थान अंकित मौर्य, द्वितीय स्थान अभिषेक अवस्थी, तृतीय स्थान कुलदीप वर्मा, इसी क्रम में जूनियर वर्ग 100 मीटर इसमें प्रथम स्थान अंकित मौर्य, द्वितीय स्थान अभिषेक अवस्थी, तृतीय स्थान सुमित कुमार ने प्राप्त किया। इसी क्रम में बालिका जूनियर वर्ग 400 मीटर प्रथम स्थान मालती, द्वितीय स्थान रोशनी, तृतीय स्थान सीता राठौर ने प्राप्त किया। इसी क्रम में जूनियर वर्ग बालिका 200 मीटर बबिता प्रथम स्थान, रोशनी द्वितीय स्थान, करीना तृतीय स्थान व बालिका जूनियर वर्ग 100 मीटर प्रथम स्थान मुस्कान, द्वितीय स्थान बबिता, तृतीय स्थान मालती सभी विजेता बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।

इस अवसर पर अध्यक्ष नवीन कुमार शर्मा, संचालक अभिषेक संघर्षी और उनकी कमांडो टीम हर्षवर्धन सिंह, आकाश संघर्षी, अमित राठौर, सूरज कनौजिया, सनी, निखिल कश्यप, आशीष कुमार, सावंत सिंह, अनमोल, विशाल, शिवांश पांडेय द्वारा सहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता