युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या लेकिन परिस्थितियाँ कुछ और कह रहीं

हरदोई- थाना कासिमपुर के भटौली गांव के निवासी एक युवक ने रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भटौली गांव के निवासी शंकर उर्फ गुड्डू उम्र 45 वर्ष पुत्र राम औतार तिवारी ने रात में गांव के दक्षिण में एक बाग में चांदी के पेड़ में सफेद दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस स्टोरी के अनुसार मृतक के छोटे पुत्र शुभम ने बताया कि मैं यहां पर रहता हूँ औऱ एक पेट्रोल पंप पर काम करता हूँ । मेरा परिवार दिल्ली में रहता है। मेरे पिता जी दिल्ली में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। वह मंगलवार को सुबह दिल्ली से अकेले आये थे। बुधवार की शाम को खाना बनाया। पिता के न आने पर मैं उन्हें ढूढ़ने गया तो देखा कि वह बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ग्रामीणों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात में ही मौके पर जाकर पड़ताल की औऱ शव का पंचायत नामा कराया। यदि मामले पर गौर किया जाए तो कहानी कुछ और इशारा करती है । गुड्डू की डेडबॉाडी जिस डाल से लटकी थी वह अत्यंत पतली व मुलायम थी और इसके साथ ही बॉडी ज़मीन से लगी हुई थी । विचारणीय है कि फाँसी के लिए जमीन पर खड़ा नहीं ज़मीन छोड़ कर लटकना पड़ता है । ज़मीन में लगा हुआ शरीर और फाँसी कुछ विशेष की ओर इशार करती है ।
शेष फ़ालोअप में…