चैंपियन एसोसिएशन के समाजसेवियों ने गरीब बच्चो को बांटे स्वेटर

शाहाबाद- गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए समाजसेवी संस्था चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के समाजसेवियों ने दर्जनों बच्चो को स्वेटर का वितरण किया और उन्हें खुशी देने का अवसर दिया।

संस्था के संस्थापक डॉ अमित पाठक ने कहा कि गरीबो के लिये सर्दी का सितम बहुत मुसीबत भरा होता है। हर किसी सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंद गरीबो को सर्दी में गरम कपड़ो का वितरण करके राहत की मदद करनी चाहिये। अध्यक्ष डॉ शारिक परवेज ने कहा कि बच्चो को सर्दी से बचाव हेतु सहायता देकर एक छोटा सा प्रयास किया गया है। दौलतपुर गंगादास गांव में कैंप लगाकर गरम कपड़े के साथ ही बच्चों को बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर व्यवस्थापक आलोक पाठक, महामंत्री राजीव बाजपई, कोषाध्यक्ष आदित्य तिवारी, डॉ नितिन त्रिपाठी,अनुपम बाजपई, अखिलेश गुप्ता, शीबू खाँ,अभिषेक त्रिपाठी ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम में मौजूद रहकर कहा कि सर्दी बचाने के लिए संस्था गरीबों की पूरी मदद करेगी।