स्वच्छता मिशन पर ग्रहण लगाता टडियावां चिकित्सा अधीक्षक

रिपोर्ट – शैलेंद्र दीक्षित (आरकेएन)


देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज जहां स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के संकल्प को लेकर स्वच्छता मिशन पर दिन रात एक किए हुए हैं , तो वहीं दूसरी ओर टडियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक उनकी मंशा पर पानी फेरते हुए मिशन की हवा निकालने का कार्य कर रहे हैं । विदित हो कि देश व सूबे की सरकार स्वच्छता मिशन को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टडियावां अधीक्षक के संरक्षण में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टडियावां में कूड़े अंबार लगा हुआ है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी व कूडे का अंबार वहां आने वाले सैकङों मरीजों व तीमारदारों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।  जनपद के सतर्क जिलाधिकारी पुलकित खरे देश व प्रदेश के मुखिया की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे हैं, लेकिन चिकित्सा अधीक्षक अपनी मनमानी व आला अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी मंशा पर पानी फेरते हुए मिशन की बखिया उधेड़ने का कार्य कर रहे हैं। शासन व प्रशासन को इस ओर ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई शासन की मंशा के विपरीत कार्य न कर सके।