जलहल्‍ली इलाके से 10 हजार मतदाता पहचान पत्रों की बरामदगी के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू की

बंगलुरू के जलहल्‍ली इलाके से 10 हजार मतदाता पहचान पत्रों की बरामदगी के बाद चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है। कर्नाटक के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि बीते दिन बंगलुरू के एक मकान से बरामद मतदाता पहचान पत्र असली हैं, जिन्‍हें मतदाताओं को प्रभावित करने के इरादे से इकट्ठा किया गया। कल बंगलुरू में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्‍होंने कहा कि नौ हजार आठ सौ छियान्‍बे मतदाता पहचान पत्र जब्‍त किए गये हैं और स्‍वतंत्र पर्यवेक्षकों द्वारा उनकी जांच जारी है।