राज्य में महिलाओं के प्रति अत्‍याचार रोकने में नाकाम रही है मानिक सरकार की सरकार

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। अगरतला और बनमालीपुर में कल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रोड शो किया और दो रैलियों को संबोधित किया । केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्‍य में सीपीआईएम 25 सालों से शासन कर रही है, लेकिन उन्‍होंने राज्‍य के लोगों के लिए कुछ नहीं किया।
राज्य में महिलाओं के प्रति अत्‍याचार रोकने में नाकामी को लेकर गृह मंत्री ने मानिक सरकार को घेरा । उन्‍होंने कहा कि अगर भाजपा सत्‍ता में आएगी तो राज्‍य सरकार के कर्मचारियों को सातवें वेतन के अनुसार वेतन मिलेगा। वहीं केंद्रीय कपड़ा और सूचना और प्रसारण मंत्री ने स्‍मृति ईरानी ने मुद्रा और आयुष्‍मान भारत जैसे सरकार की योजनाओं के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र सरकार ने आम आदमी के लिए कई कल्‍याणकारी योजनाएं शुरू की हैं। तो दूसरी और ढलाई जिले के लोंगथोरई सब डिवीजन में मुख्‍यमंत्री माणिक सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार अपने वायदे पूरे करने में विफल रही है।