सीओ अनुरुद्ध सिंह एवं एसआई पूनम यादव ने कोतवाली बिल्सी में महिला डेस्क का किया शुभारंभ

बदायूं :- जिले के बिल्सी कोतवाली में आज सीओ अनुरुद्ध सिंह एवं एसआई पूनम यादव ने फीता काटकर महिला डेस्क का उद्धघाटन किया । बिल्सी सीओ अनुरुद्ध सिंह ने कहा कि एक महिला कर्मचारी ही दूसरी महिला की समस्या एवं शिकायत को सही तरीके से जानकर उसका समाधान कर सकती है। इसलिए पुलिस विभाग ने प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरूआत की है और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का तुरंत निवारण करने के उद्देश्य से महिला हेल्प डेस्क खोली गई है। इसमें दो महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। जो महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी, इसलिए महिलाओं की सहूलियत के लिए स्पेशल महिला हेल्प डेस्क खोला गया ।

मिशन शक्ति नारी सुरक्षा और सम्मान पर कांस्टेबल प्रियांशी ने महिलाओं को इसके प्रति जागरूक किया एवं महिलाओं को उनकी शान,सम्मान और अभिमान के लिए भी जागरूक किया । मिशन शक्ति नारी सुरक्षा और सम्मान के तत्वाधान में कु० प्रियांशी, शिवांगी राठी, पूजा गुप्ता, शमशुल निशा, रजनी गुप्ता को बिल्सी चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय एवं सीओ अनुरुद्ध सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर बिल्सी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय, बिल्सी एस एच ओ धर्मेन्द्र गुप्ता, एसएसआई जितेंद्र सिंह, एसआई पूनम यादव, कांस्टेबल प्रियांशी, तनुज, हरेंद्र,आदि लोग मौजूद रहे।