ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर में धूमधाम से मनाया गया 72वां स्वतंत्रता दिवस

*कछौना(हरदोई):* 72 वाँ स्वाधीनता दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी संस्थान कोतवाली, परिषदीय विद्यालय, मदरसों गैर सरकारी संस्थान, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आन, बान और शान से ध्वज फहराकर धूमधाम के साथ मनाया गया। इस स्वाधीनता दिवस को पर्यावरण से जोड़ दिया गया। बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया।

कोतवाली कछौना में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र मोहन सरोज द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर पूरी पुलिस टीम व होमगार्ड मौजूद रहे। विकासखंड कछौना कार्यालय में ब्लाक प्रमुख रामरती द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बुद्धदेव द्विवेदी व सहायक विकास अधिकारी महेंद्र कुमार तिवारी समस्त ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व समस्त स्टाफ मौजूद था। पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में डॉक्टर रमेश यादव ने ध्वजारोहण किया।

नगर पंचायत कछौना पतसेनी कार्यालय में ध्वजारोहण नगर पंचायत अध्यक्ष मीनू वर्मा ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विध्यांचल, लिपिक जय बहादुर सिंह व सभासद गण शांति देवी, धर्मेंद्र सिंह, अनुराधा, अभय सिंह, जमील, अरविंद कुमार व नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉक्टर विनोद साहनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ इरफान सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
बालामऊ जंक्शन स्टेशन पर प्रभारी अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जीआरपी चौकी में चौकी इंचार्ज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। RPF थाना अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

विद्युत उपकेंद्र कछौना में अवर अभियंता राजेश गौतम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। बाल विकास परियोजना कार्यालय में परियोजना अधिकारी विजय तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वन रेन्ज कार्यालय पर ध्वजारोहण रेंजर रिजवान अहमद द्वारा किया गया एवं कछौना में मौजूद सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं डाकखाना कछौना में जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा ध्वजारोहण करना मुनासिब नहीं समझा। जिसकी शिकायत जागरुक नागरिकों द्वारा जिला प्रशासन को की गयी।

खंड शिक्षा कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया व कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कछौना में वार्डन कृति द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में अधीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जानकी प्रसाद इंटर कॉलेज कछौना में प्रबंधक डॉ०शिवराज सिंह पटेल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। गीता देवी इंटर कॉलेज में प्रबंधक मनीष सिंघल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

जगन्नाथ पब्लिक इंटर कॉलेज कटियामऊ में प्रबंधक अनिल कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
स्वर्गीय गजराज सिंह बाल विद्या मंदिर टिकारी में प्रबंधक तेजपाल सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
सन शाइन कान्वेंट स्कूल प्रबंधक सुनील सोनी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पटेल सुमित्रा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रवीण कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

इस अवसर पर नौनिहालों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। वहीं कई विद्यालयों में धूमधाम से प्रभात फेरी निकाली गयी वहीं दर्जनों परिषदीय विद्यालयों में ध्वजारोहण करने के उपरांत ध्वज को उतार लिया गया। जिससे राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा के खिलाफ कार्य करने वाले शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस भी जारी किया गया।

कछौना ब्लाक के दस गांवों में बने मिनी सचिवालय का लोकार्पण जिलाधिकारी द्वारा होना था। परंतु उन्होंने करना मुनासिब नहीं समझा। जिससे वहां की ग्रामीण जनता व ग्राम प्रधान निराश रहे। क्योंकि इन पंचायतों से ग्रामीण स्तर पर सभी को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिल सके। ग्राम पंचायत पुरवा में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी लक्ष्मीनारायण व रोजगार सेवक अरविंद कुमार व कॉमन सर्विस सेंटर के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर योगेंद्र कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत उत्तरधैया के पंचायत भवन में ग्राम प्रधान अनिल कुमार सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर एच०सी०एल० समुदाय कलेक्टर कोऑर्डिनेटर धनेश कुमार श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी।

 


रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता