
पंजाब में भारत- पाकिस्तान सीमा के पास तरण- तारण पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान में आज एक ड्रोन मार गिराया गया। ड्रोन से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक ट्वीट में कहा कि हेरोइन की यह खेप वल्टोहा में तलाश अभियान के दौरान बरामद की गई। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य को नशीले पदार्थों से पूरी तरह से मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।