कछौना में अवैध मिट्टी खनन की फिर भेंट चढ़ीं दो जिंदगी, ट्रैक्टर से कुचलने पर युवक व सदमें में मां की मौत।

सुखवीर सिंह सेंगर :

कछौना(हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र कछौना में अवैध खनन माफियाओं के बुलंद हौसले व तानाशाही की कीमत लोगों को अब अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है।इसका ताजा उदाहरण गुरुवार शाम को तब देखने को मिला जब दलेलनगर-उसरहा में अवैध मिट्टी खनन में लगी ट्रैक्टर ट्राली ने अपने काम से लौट रहे मजदूर को बेपरवाही से रौंदकर मौके पर ही मार डाला।वहीं जवान बेटे की अकाल मौत की खबर पाकर मृतक की मां यह सदमा बर्दाश्त नही सकीं और पुत्र वियोग में कुछ समय बाद अपने प्राण त्याग दिए।अवैध खनन की भेंट चढ़ी एक ही परिवार की दो जिंदगियों से ग्रामीणों में खनन माफियाओं के प्रति भयंकर आक्रोश फैल गया।उनका कहना है कि खनन माफियाओं पर जल्द ही यदि कोई ठोस कार्यवाई नहीं हुई तो वो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
बताते चलें कि कछौना क्षेत्र के दलेलनगर में परमीशन की आड़ में अवैध खनन का खेल चल रहा है।

जिले के खान निरीक्षक का कहना है कि सिर्फ हरदोई देहात क्षेत्र में खनन की परमीशन दी गईं हैं।कछौना क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन में नाबालिग लड़के भी ट्रैक्टर ट्राली चलाते हैं जिनसे किसी दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है।गुरुवार को लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर दलेलनगर-उसरहा लिंक रोड पर दलेलनगर रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर इंदल, मजीद व कढ़िले सर्व निवासी झब्बूखेड़ा के खेत में खनन चल रहा था।जहाँ से मिट्टी खुदकर औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में जा रही थी।शाम लगभग सात बजे अनियंत्रित और तेज गति से आ रहे मिट्टी भरे ट्रैक्टर ने गनौरा(छनोईया) निवासी नत्थूलाल उर्फ दरोगा पुत्र तोताराम को बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।मृत्यु की सूचना पाकर मृतक के परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शटरिंग का कार्य करके जीवनयापन करता था।मृतक के परिवार में पत्नी सहित एक पुत्र(01) व एक पुत्री(03) है।वहीं जवान बेटे की मौत की खबर पाकर मृतक नत्थूलाल की मां ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकीं और कुछ समय बाद उनकी भी मौत हो गई।मृतक की पत्नी सुनीता ने खनन माफियाओं पर रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के संबंध में स्थानीय थाने पर शिकायती पत्र दिया है। अब देखना यह है कि इस गंभीर प्रकरण पर पुलिस व प्रशासन खनन माफियाओं पर क्या कार्यवाई करता है।

ज्ञात रहे कि कछौना कोतवाली व उससे सटे औद्योगिक क्षेत्र में कई वर्षों से पुलिस, खनन व राजस्व विभाग की मिलीभगत से अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार बदस्तूर जारी है।ओवरलोड डम्परों की आवाजाही से कई सड़कें अपना अस्तित्व खोकर गढ्ढों में तब्दील हो चुकी हैं।साथ ही आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से कई लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं।इसके बावजूद भी अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है।बीते अगस्त को क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे डम्पर ने जनपद पीलीभीत की अतिरिक्त सिविल जज(जूनियर डिवीजन) सुम्बुल इरसाद की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे जज महोदया बुरी तरह घायल हो गई थी और उनकी गाड़ी भी चकनाचूर हो गई थी।ऐसी और भी तमाम घटनाएं हुई लेकिन क्षेत्र के बेखौफ खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए जिम्मेदारों के संरक्षण में मानक के विपरीत खनन करके चांदी कूट रहे हैं।हालांकि समय समय पर कार्रवाई होती है लेकिन वो ऊंट के मुंह में जीरे के समान ही साबित होती है।