बेसिक शिक्षा विभाग का ओईआर पोर्टल लॉंच

आज दिनांक 7 जनवरी 2020 को बेसिक शिक्षा विभाग के ओईआर पोर्टल का माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री सतीशचन्द्र द्विवेदी की उपस्थिति में एससीईआरटी लखनऊ में उद्घाटन किया गया।

कई राज्यों में शिक्षा विभाग का अपना स्वयं का ओईआर पोर्टल है किन्तु उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार एचसीएल फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से अपना ओईआर पोर्टल लांच किया है। इसमे 1000 से अधिक वीडियो, 500 से अधिक वर्कशीट, 200 से अधिक पाठ, और हजारों प्रश्नोत्तर उपलब्ध हैं जिनसे क्विज का निर्माण पलक झपकते किया जा सकता है जिसके माध्यम से शिक्षक छात्र दोनों ही लाभान्वित होंगे। इसमे शिक्षक अपने वीडिओज़ अपलोड भी कर सकते हैं। सबसे बड़ी खास बात है कि वर्कशीट, प्रश्नों का निर्माण उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा किया गया है।

इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह, एलआईसी की निदेशक डॉ ललिता प्रदीप, एचसीएल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक वर्मा, ऑपरेशन हेड योगेश कुमार, प्रोजेक्ट लीडर आशीष सिंह, सुप्रिया झा की गरिमामय उपस्थिति रही। साथ ही उत्तर प्रदेश से 21 शिक्षक भी आमंत्रित किए गए थे जिसमें हरदोई जनपद से 5 शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था । इन शिक्षकों में आकांक्षा सिंह, डॉली सिंह, जैतून जिया, ऋषि देव यादव तथा राधेश्याम दीक्षित उपस्थित रहे।