नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत सहयोगियों पर जानमाल की धमकी एवं धन उगाही के आरोप

पीड़ित ने अपनी सुरक्षा एवं दोषियों पर कार्रवाई हेतु पुलिस से की फरियाद

कछौना(हरदोई)। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत निवासी एक नागरिक ने नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि समेत उनके तीन अन्य साथियों पर जान-माल की धमकी देने सहित धनउगाही के गंभीर आरोप लगाये हैं। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

बताते चलें कि नगर पंचायत कछौना-पतसेनी के मोहल्ला तिलक नगर निवासी नत्थू सिंह पुत्र मुंशी सिंह ने स्थानीय पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि उनके घर से कुछ दूरी पर स्थित सीएचसी के सामने उनकी दुकान है। जिसको नगर पंचायत की संपत्ति बताते हुए कथित अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी स्वयं को नगर पंचायत का अध्यक्ष बताते हुए पूर्व में कई बार नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कार्यवाही का भय दिखाकर धमका चुके हैं। नत्थू सिंह का कहना कि स्वयं व दुकान को सही सलामत रखने के एवज में विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी द्वारा एक दुकान एवं पचास हजार रुपये की राशि देने की धमकी भरी मांग पूर्व में कई बार की जा चुकी है।

नत्थू सिंह ने बताया कि गुरुवार को मकर सक्रांति के दिन सुबह लगभग आठ बजे वह दुकान में साफ-सफाई एवं रंग रोगन कार्य करा रहे थे। इसी दौरान विकास विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी अपने तीन अन्य साथियों के साथ मौके पर आ धमके और पचास हजार रुपये की मांग से इनकार करने पर जानमाल की धमकी देते हुए कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे कार्य नहीं होने दूंगा।

पीड़ित ने अध्यक्ष प्रतिनिधि व उसके साथियों से स्वयं व अपने परिवार पर जानमाल के खतरे की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक हंसमती ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

अध्यक्ष प्रतिनिधि पर पहले भी लगे हैं गाली-गलौज व धमकी के आरोप

बताते चलें कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा और उनके सहयोगियों द्वारा ऐसी घटना कोई नई बात नही है। उनके द्वारा पूर्व में कई अन्य लोगों पर भी गाली- गलौज व जानमाल की धमकी देने की मानसिक प्रताड़ना संबंधी मामलों की शिकायत थाना स्तर तक आई है। मगर कुछ मामलों में पीड़ित पक्ष द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते अपने पक्ष पर अडिग ना रहने पर, तो कुछ में पुलिस द्वारा दबाव बनाकर सुलह समझौता करा दिया जाता रहा है। फिलहाल अब देखना यह है कि उक्त मामले को लेकर पीड़ित यदि अडिग रहता है तो स्थानीय पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए क्या कार्यवाही करती है ?

विवादित भूमि का बताया जा रहा मामला

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के सामने स्थित कांजी हाउस के आगे बनी दुकानों को लेकर जो विवाद है इस मामले के संबंध में जो बात सामने आई है वह यह है कि नगर पंचायत प्रशासन इन दुकानों पर अपना स्वामित्व बता रहा है। नगर पंचायत प्रशासन का दावा है कि दुकानें नगर के कांजी हाउस की गाटा संख्या 51 पर बनी है। जिसको लेकर पूर्व में विपक्षीगणों के विरुद्ध नगर पंचायत प्रशासन द्वारा वाद दाखिल किया गया था। नगर पंचायत द्वारा पैरवी के अभाव में जिसके खारिज होने के बाद नगर पंचायत द्वारा मामले की पुनः याचिका दायर की गई, जिसकी सुनवाई की नियत तिथि 10 फरवरी 2021 निर्धारित है। वहीं दूसरी ओर विपक्षीगण नत्थू सिंह आदि द्वारा दुकानों पर स्वयं के स्वामित्व का दावा किया जा रहा है। पीड़ित नत्थू सिंह ने बताया कि कई वर्षों से नगर पंचायत को उक्त दुकान की कर अदायगी करते आए हैं। उक्त मामले के संबंध में बात करने पर नगर पंचायत कछौना-पतसेनी की अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव ने बताया कि वह जल्द ही पूरे मामले को जिलाधिकारी व संबंधित उच्चाधिकारियों के संज्ञान में ले जायेंगी।