मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भीषण ठंढ में गङ्गा स्नान कर मांगा माँ शीतला से आशीर्वाद

अजुहा, कौशांबी। मकर संक्रांति के अवसर पर कड़ाके की ठंड में कड़ा धाम गंगा स्नान करने के लिए भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया ।

गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गरीबों गरीबों असहाय विकलांगों को अन्न दान करते हुए मां शीतला धाम में मत्था टेक परिवार बच्चों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए मां शीतला से आशीर्वाद भी मांगा। मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों बुजुर्ग महिलाओं ने भी पतंगबाजी गुल्ली डंडे का खेल खेलकर लुत्फ उठाया। साथ ही एक दूसरे को मकर संक्रांति के अवसर पर हार्दिक बधाइयां भी दी। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद दिखी। चौराहे चौराहे पर पुलिस बल के जवान भीड़ पर नजरें गराए रखें ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े।

नगर पंचायत अजुहा से संतोष कुमार की रिपोर्ट